Uncategorized

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में सुरक्षा व्यवस्थाओ की जानकारी ली, सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए

डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर

रतलाम। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार सभी अस्पतालों में चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कलेक्टर राजेश बाथम तथा पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज तथा जिला चिकित्सालय पहुंचे, अपर कलेक्टर आर एस मंडलोई भी साथ थे।
मेडिकल कॉलेज पहुंचकर कलेक्टर श्री बाथम ने गर्ल्स हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने गल्र्स हॉस्टल मैं कार्य करने वाले समस्त स्टाफ के बारे में जानकारी प्राप्त की। मौजूद कॉलेज डीन डॉ अनीता मुथा को निर्देशित किया कि गर्ल्स हॉस्टल मैं संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। समस्त कार्यरत स्टाफ में केवल महिलाएं हो, सफाई कर्मचारी, सुरक्षा कर्मचारी, मेस में कार्य करने वाले कर्मचारी सभी महिलाएं ही हो। हॉस्टल में सीसीटीवी की पुख्ता व्यवस्था रखी जाए। गल्र्स हॉस्टल में सुरक्षा से संबंधित समस्त मोबाइल नंबर तथा दूरभाष नंबर जैसे कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, सीएसपी, थाना प्रभारी आदि के नंबर चस्पा किये जाए।
कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा कॉलेज की बाउंड्री वॉल का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि बंजली की साइड वाली बाउंड्री वॉल की ऊंचाई सुरक्षा की दृष्टि से कम है। इसकी ऊंचाई में वृद्धि की जाए। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए गेट पर द्विस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। फीमेल वार्ड में सफाई तथा सुरक्षा के लिए महिला कर्मचारियों की ही तैनाती के निर्देश दिए।
कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने जिला चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया। यहां निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर, सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर से चर्चा कर जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि अस्पताल परिसर में चिकित्सकों की सुरक्षा के साथ-साथ आम जन की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए, इसके लिए नजदीकी पुलिस थाने का नंबर तथा चिकित्सकों के संबंध में सुरक्षा हेतु कानूनी प्रावधान आदि की जानकारी चस्पा की जाए, हिंसा निरोधक समिति का गठन किया जाए। उन्होंने अस्पताल परिसर में भीड़ नियंत्रण तथा आउटसोर्स एजेंसी के सुरक्षाकर्मियों के पुलिस वेरीफिकेशन के लिए निर्देशित किया। फीमेल वार्ड में महिला सुरक्षा कर्मी एवं महिला सफाई कर्मियों को नियोजित करने तथा आवश्यकता अनुसार सफाई तथा सुरक्षा कर्मियों की वृद्धि हेतु राज्य स्तर पर मांग पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।
जिला चिकित्सालय में भ्रमण के दौरान अनावश्यक आवाजाही मार्गो को बंद करने, बाउंड्री वाल को व्यवस्थित करने के संबंध में निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल परिसर के सभी अधिकारी कर्मचारी अपना आभा आईडी आवश्यक रूप से लगावे। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट दुर्घटना में पीडि़त व्यक्तियों के स्वास्थ्य के बारे में सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर से जानकारी प्राप्त की। सिविल सर्जन ने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि वितरण केंद्र का शुभारंभ 17 सितंबर को किया जाना है। कलेक्टर ने इस संबंध में स्थान चिन्हित कर रेडक्रॉस के माध्यम से जन औषधि वितरण केंद्र की स्थापना किए जाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जन औषधि वितरण केंद्र पर आम जन को जेनेरिक आधारित दवाइयां न्यूनतम दर पर मिल सकेंगी। इस दौरान आर एम ओ डॉ अभिषेक अरोरा, डॉ रवि दिवेकर आदि उपस्थित थे।
विगत रात्रि में जिले के जावरा शासकीय चिकित्सालय में ड्यूटी डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले आरोपियों वाजिद शेख पठान तथा मुस्तफा शेख पठान के विरुद्ध कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देश पर मध्य प्रदेश चिकित्सक या चिकित्सा से संबंधित व्यक्तियों की सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!