पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने अचानक नगर निगम पहुंचकर दिखाया रौद्र रूप, सड़क निर्माण की घटिया क्वालिटी को लेकर अधिकारियो को लगाई फटकार
रतलाम। पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने आज अचानक नगर निगम पहुंचकर अपना रौद्र रूप दिखाया। शहर में बनाई जा रही घटिया क्वालिटी की सडको को लेकर उन्होंने अधिकारियो को जमकर फटकार लगाई और क्वालिटी को ठीक करवाने को कहा। बाद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने इस मामले पर नगरीय प्रशासन मंत्री से भी चर्चा करने की बात कही।
पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी शुक्रवार दोपहर करीब 12:00 बजे अपने समर्थकों के साथ नगर निगम में आयुक्त हिमांशु भट्ट के कार्यालय पहुंचे। उनके साथ पूर्व निगम अध्यक्ष दिनेश पोरवाल, सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट आदि भी मौजूद थे। चर्चा के दौरान सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल एवं सब इंजीनियर मनीष तिवारी भी मौजूद रहे।
आम आदमी के पैसे का सदुपयोग हो
शहर में कुछ वर्षों में बनी सड़कों के उखडऩे का मुद्दा उठाते हुए पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने निगम आयुक्त से कहा कि आम आदमी जो टैक्स देता है उसे ही आपको सैलरी और मुझे पेंशन मिलती है। उसी पैसे से विकास कार्य होते हैं। जनता के पैसे का सदुपयोग हो,दुरुपयोग नहीं। 13 साल पहले मेरे घर के सामने जो रोड बनी है आप उसे देखें और आज जो रोड बन रही है आप उसे देखें। आपका कोई मापदंड तो होगा उससे सड़क की गुणवत्ता पता करें।
सबइंजीनियर तक निरीक्षण पर नहीं जाते
अधिकारियों से चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री श्री कोठारी ने उनसे सवाल किया की गिट्टी में सीमेंट मिलती है? अधिकारी ने कहा हां तो उन्होंने पूछा आपने देखी?। आप कितनी बार निरीक्षण करते हैं आप तो क्या सब इंजीनियर भी मौके पर निरीक्षण करने नहीं जाता। श्री कोठी ने कहा कि मेरा निवेदन है जो निर्माण हो तो सब इंजीनियर मौके पर देखें। श्री कोठारी ने यह भी आरोप लगाया कि गिट्टी में मानक अनुसार सीमेंट नहीं मिलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ जगह तो सीमेंट पोती जा रही है?। श्री कोठारी ने शहर में बनी कुछ स्थानों की सड़कों का नाम लेते हुए अधिकारियों से उनके साथ चलकर निरीक्षण करने की बात भी कहीं।
गलत निकली तो क्या एक्शन लोगे
पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने अधिकारियों से कहा कि वह उनके साथ चलकर सड़क को देखें। उन्होंने यहां तक कहा कि यदि सड़क निर्माण में गलती मिली तो जवाबदारों पर क्या कार्रवाई करोगे? अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की बात करने पर श्री कोठारी ने कहा कि आज तक कितने लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई है मुझे बताएं।
मुझे चुनौती मत दीजिए
चर्चा के दौरान एक अधिकारी द्वारा पूरी ईमानदारी से कार्य करने की बात कहने पर पूर्व मंत्री हिम्मत मत कोठारी ने कहा कि मुझे चुनौती मत दीजिए आपको कितना मिलता है, और आपका सब इंजीनियर कितना लेता है मैं बताऊं क्या?
अधूरी सड़कों का मुद्दा भी उठाया
चर्चा के दौरान पूर्व मंत्री श्री कोठारी ने लंबे समय से अधूरी पड़ी सड़कों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि 80 फीट रोड का निर्माण शुरू हुए लंबा समय हो गया है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है। इस पर अधिकारियों ने कहा कि जैसे-जैसे पैसे आते हैं वैसे-वैसे कार्य करवाते हैं। श्री कोठारी ने कहा कि यह गलत है इससे जनता परेशान होती है?।