Uncategorized

अगर इरादा मजबूत हो तो उस मंजिल तक पहुंचने में सारी कायनात उस शख्स की मदद करती है : महापौर

- रीजनल पार्क का नाम होगा गंगा सागर पार्क, - पार्क की जाली फेंसिग कार्य का महापौर ने किया भूमि पूजन

रतलाम। गंगा सागर में बनने वाले रीजनल पार्क का स्वरूप पूर्व में गंगा सागर उद्यान जैसा होगा ताकि स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थी, शिक्षक-शिक्षिकाऐं व नागरिक पार्क में पिकनिक मनाने के साथ ही अन्य छोटे-छोटे कार्यक्रम आयोजित कर प्रकृति का आनन्द ले सकें, यह पार्क गंगा सागर पार्क के नाम से जाना जायेगा। मैने पार्षदकाल में जो सपना देखा था वह महापौर कार्यकाल में पुरा हुआ।
उक्त उद्गार महापौर प्रहलाद पटेल ने गंगा सागर में 10 हेक्टर भूमि पर निर्मित होने वाले पार्क की 40 लाख की लागत से जाली फेंसिंग कार्य के भूमि पूजन अवसर पर व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि मैं इसी क्षेत्र का निवासी हूॅं व गंगा सागर उद्यान को देखा है जो अब पुरी तरह समाप्त हो गया है, इस उद्यान की एक अलग ही पहचान थी। मेरा सपना था कि गंगा सागर उद्यान जैसा पार्क रतलाम नगर के नागरिकों को उपलब्ध हो अब वो दिन दूर नहीं कि यह पार्क संभाग का सबसे अच्छा पार्क बनेगा जिसका हम शीघ्र लोकार्पण कर नागरिकों को अनूठी सौगात देंगे। इस पार्क में पैदल चलने के लिये पगडंडी, हजारो की संख्या में विभिन्न प्रजातियों के पौधो का रोपण, योग के लिये हॉल, पक्षियों के लिये तलैया के साथ ही नागरिकों हेतू मूलभुत सुविधाऐं उपलब्ध होगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने इस अवसर पर कहा कि पेड़-पौधो की संख्या में कमी होने से पर्यावरण असंतुलित हो रहा है, पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल की जो सोच है वह प्रशंनीय है इस प्रकार के उद्यान विकसित करने से निश्चित् ही पर्यावरण में सुधार होगा। यह उद्यान नागरिक विशेषकर बच्चों के लिये लाभकारी होकर मनोरंजन का प्रमुख केन्द्र बनेगा।
मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी ने अपने उद्बोधन मे कहा कि महापौर प्रहलाद पटेल का पर्यावरण संरक्षण हेतु इस पार्क को विकसित करना उल्लेखनीय कदम है यह पार्क नागरिकों के लिये निश्चित ही लाभकारी सिद्ध होगा।
प्रारंभ में महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विप्लव जैन, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, भाजपा जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्षमयूर पुरोहित,, विनोद यादव, निलेश गांधी, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, मनोहरलाल राजू सोनी, रामुभाई डाबी, पार्षद हितेश कामरेड, परमानन्द योगी, रणजीत टांक, धर्मेन्द्र रांका, योगेश पापटवाल, करण कैथवास, श्रीमती देवश्री पुरोहित, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र पाटीदार, पूर्व महापौर परिषद सदस्य पवन सोनी, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, जयेश वसावा, विजयसिंह चौहान, मुकेश मीणा, मांगल्य मंदिर से महावीर जी, कार्यपालन यंत्री जी.के. जायसवाल, उपयंत्री शिवम् गुप्ता आदि ने गंगा सागर में 10 हेक्टर भूमि पर निर्मित होने वाले पार्क की जाली फेंसिंग कार्य का विधिवत् पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन किया। कार्यक्रम का संचालन पार्षद हितेश कामरेड ने किया व आभार भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!