Uncategorized

छह दिनों से गुम उज्जैन के युवक की हत्या के मामले में लिप्त सभी आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य मिटाने की धाराएं भी बढ़ाई

रतलाम। बांछड़ा ढेरो के परवलिया गांव में एक दुकानदार से विवाद के बाद लापता हुए और बाद में लाश की शक्ल में एक कुए से बरामद हुए उज्जैन निवासी युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले रविवार से लापता युवक लोकेश की लाश को गत दिवस बुधवार को सरफराज के खेत पर बने कुए से पुलिस ने बरामद कर लिया था। आरोपियों की विधिवत गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को एसपी अमित कुमार ने प्रेस वार्ता में इस पुरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की विस्तार से जानकारी दी।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि विगत 03 नवम्बर को फरियादी सोमिल ने अपने साथीयों के साथ ढोढर पुलिस चौकी पर सूचना दी कि दिनांक 01 नवम्बर को वह अपने साथीयों के साथ परवरिया ग्राम में ढाबे पर खाना खाने के लिये रूका था। जहां पर गांव में किराने की दुकान पर सिगरेट के दाम को लेकर दुकानदार यश चौहान से झगडा हुआ था । इस पर दुकानदार यश चौहान ने अपने 05 साथियों के साथ मिलकर फरियादी व उसके साथियों के साथ जमकर मारपीट की। जिसमें एक साथी लोकेश पिता भंवरलाल तम्बोलिया उम्र 22 साल निवासी मकान नम्बर 158, गली न. 5, राजीव नगर, उज्जैन थाना चिमनगंज जिला उज्जैन अपनी जान बचाकर ढोढर तरफ भागा तो यश चौहान व उसके साथिंयों द्वारा लोकेश का पीछा किया व उसको पकडकर उसके साथ मारपीट की । फरियादी व उसके अन्य साथी भी वहां से जान बचाकर भाग गये ।
अगले दिन उज्जैन में सभी साथी मिले लेकिन लोकेश नही आया जिसका मोबाईल भी बंद था । जिसकी तलाश के लिये वापस परवलिया आये। लोकेश के नाही मिलने पर चौकी ढोढर पर पहुँच कर घटना के संबंध में सूचना दी । जिस पर पुलिस के द्वारा गुम शुदा लोकेश तम्बोलिया के संबंध में गुम इंसान क्रमांक 41/2024 एवं मारपीट के संबंध में अपराध क्रमांक 425/2024 धारा 296,115(2),351(2),191(2) 3(5) क्चहृस् का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि इस मामले की जाँच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन मे एसडीओपी जावरा शक्तिसिंह चौहान एवं नगर पुलिस अधीक्षक जावरा दुर्गेश आर्मो के नेतृत्व में गुम शुदा की तलाश व आरोपीयों की धरपकड हेतु, सायबर सेल, सीसीटीवी शाखा, की विभिन्न टीमों का गठन किया गया जिसमें जावरा ग्रामीण अनुभाग के थाना रिंगनोद, थाना बड़ावदा, थाना पिपलोदा के प्रभारी, जावरा सिटी अनुभाग के जावरा सिटी एवं इंडस्ट्रियल एरिया के प्रभारी, थाना प्रभारी बिंलपांक, सायबर सेल प्रभारी, एफएसएल अधिकारी, डॉग स्क्वाड, सीसीटीवी सेल प्रभारी को भी शामिल किया गया ।
उक्त टीमों द्वारा घटना स्थल ग्राम परवलिया के डेरे व आसपास के सभी घरों एवं संदिग्ध स्थानों पर गहन तलाशी ली गई। घटनास्थल के आसपास के निवासिंयों से पूछताछ की गई। गुमशुदा की तलाश हेतु उसके मोबाईल नंबर एवं संदिग्धों के मोबाईल नंबरों की जानकारी लेकर सायबर सेल की टीम द्वारा सुक्ष्मता से जाँच की गई। सीसीटीवी चैकिंग में लगाई गई टीम के द्वारा घटना स्थल व आसपास हाईवे की होटल एवं ढाबो के करीबन 100 से अधिक कैमरो के सीसीटीवी फुटैज खंगाले, ड्रोन केमरे के माध्यम से सर्चिंग की एवं घटना के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किया।
घटना स्थल पर एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वार्ड की सहायता से भी तकनीकी आधार पर गुमशुदा की तलाश की गई। घटना स्थल के पास पुलिया व नाला होने एवं आसपास के कुंओ की तलाश हेतु एसडीआरएफ की सहायता से एक टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा गोताखोरी करके, कुंए में बलई चलाकर एवं कैमरे की सहायता से भी तलाशी की गई ।
उक्त सभी टीमों के द्वारा की गई तलाशी एवं अनुसंधान में प्राप्त साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में आरोपीगणों से पूछताछ की गई जिनके द्वारा प्राथमिक जांच में लगातार पुलिस को गुमराह किया गया किन्तु प्रकरण में प्राप्त साक्ष्य के आधार पर पूछताछ करने पर आरोपीगणों के द्वारा गुमशुदा लोकेश तंबोलिया की हत्या करना स्वीकर किया एवं हत्या करने के बाद शव को परवलिया के सरफराज खान के खेत पर बने हुए कुंए में फेंकना बताया। आरोपीगणों की निशानदेही पर ग्राम परवलिया के सरफराज खान के खेत पर बने हुए कुंए से गुमशुदा लोकेश तंबोलिया के शव को बरामद किया गया एवं गुमशुदा लोकेश तंबोलिया की मारपीट कर हत्या कर शव कुंए में फेंकने वाले 06 आरोपीगणों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मृतक के शव का पीएम मेडिकल कालेज रतलाम में कराया गया । प्रकरण में हत्या की धारा 103(1) एवं 238 बीएनएस का ईजाफा किया गया।
गिरफ्तार आरोपी : यश पिता राजकुमार चौहान जाति बांछड़ा उम्र 20 साल निवासी बांछड़ा डेरा परवलिया, पीयुष माता सुमन चौहान जाति बांछड़ा उम्र 22 साल निवासी बांछड़ा डेरा परवलिया, रिंकु पिता बंशीलाल चौहान जाति बांछड़ा उम्र 19 साल निवासी बांछड़ा डेरा परवलिया, अभिषेक माता ममता चौहान जाति बांछड़ा उम्र 25 साल निवासी बांछड़ा डेरा परवलिया, क्रिश उर्फ विराट पिता रघुवन चौहान जाति बांछड़ा उम्र 21 साल निवासी- बांछड़ा डेरा परवलिया, रितीक पिता राजकुमार चौहान जाति बांछड़ा उम्र 24 साल निवासी- बांछड़ा डेरा परवलिया।
सराहनीय भूमिका : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, एसडीओपी शक्तिसिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश आर्मो, डॉ अतुल मित्तल स्नस्रु प्रभारी रतलाम, थाना रिंगनोद, थाना बड़ावदा, थाना पिपलोदा, जावरा शहर अनुभाग के थाना जावरा शहर एवं थाना औद्योगिक क्षैत्र जावरा, थाना बिंलपांक, थाना अजाक, महिला थाना सायबर सेल, एफएसएल, डॉग स्क्वाड, सीसीटीवी शाखा, होमगार्ड बल, रक्षित लाईन बल, की महत्वपुर्ण भुमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!