Uncategorized

रामपुरिया में उत्खनन से परेशान ग्रामीणों का प्रदर्शन : सड़क पर बैठ जताया विरोध, खदान संचालक के खिलाफ की नारेबाजी

रतलाम। जिले के ग्राम रामपुरिया में उत्खनन से हो रही समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर प्रदर्शन किया। खदान संचालक के खिलाफ नारेबाजी कर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन में महिलाएं भी घूंघट ओड़े शामिल हुई।
ग्रामीण छत्रीपुल डॉ. भीमराव अंबडेकर सर्कल पर एकत्र हुए। यहां से पैदल नारेबाजी करते हुए पुराने कलेक्ट्रेट स्थित खनिज विभाग पहुंचे। खनिज विभाग कार्यालय के बाहर सड़क पर ग्रामीण बैठ नारेबाजी करने लगे। जहां पर जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल को ग्रामीणों ने समस्या बताई। 12 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया कि ग्राम पंचायत रामपुरिया में जुबिन जैन द्वारा अपने क्रेशर पर पर्यावरण विभाग प्रदूषण बोर्ड और खनिज विभाग के नियमों के विपरीत कार्य किया जा रहा है।
खदान पर अनुमति से अधिक बड़ी मात्रा में ब्लास्टिंग की जा रही है। जिस जमीन में कंपन होता वह प्रदूषण बोर्ड नियमानुसार खदान संचालक को कंट्रोलिंग का कार्य करना चाहिए। वह बिल्कुल नहीं हो रहा है।
खदान के कारण गांव में से बड़े-बड़े डंपर व अन्य वाहन निकलते है, जिससे ग्रामीणों को समस्या हो रही है। आए दिन दुर्घटना का डर बना हुआ है। पूर्व में भी हादसे हो चुके है। खदान संचालक द्वारा एक्सप्रेस वे से पत्थर का परिवहन किया जा रहा है। इससे आसपास के किसान और रहवासी का आम जीवन प्रभावित हो रहा है। खदान के वाहनों से गांव में बनी सड़क भी पूरी तरह से खराब हो गई है।
खदान निरस्त करने की मांग
ग्रामीणों ने खदान संचालक की खदान को निरस्त करने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि पूर्व में शिकायत की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अब अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो अगली बार बड़ी संख्या में आकर प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी खनिज विभाग और प्रशासन की होगी।
इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच सोनू माल, दिनेश माल, मुन्ना माल, शंकर माल, ध्यानवीर डामोर, ईश्वर भाभोर, राजकुमार डामोर, रमेश भाभोर, रमेश निनामा, अरुण माल आदि उपस्थित रहे।
पुलिस बल मौजूद रहा
प्रदर्शन को देखते हुए सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा, माणकचौक थाना प्रभारी सुरेश गडरिया, डीडी नगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया बल के साथ मौजूद रहे।
दिनेश माल ने बताया कि गांव में खदान संचालक जुबिन जैन द्वारा नियम विपरीत खनन का उत्खनन किया जा रहा है। जिससे धूल मिट्टी उड़ रही है। फसलें खराब हो रही है। पूर्व में विवाद हुआ है। हमारे भाई पर हमला हुआ। नामजद रिपोर्ट की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। खदान में हो रहे विस्फोट से बहुत समस्या आ रही है। हमारी बात नहीं सुनी जाती है तो आने वाले दिनों में इस आंदोलन का बड़ा रूप देंगे।
खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल ने बताया कि ग्रामीणों ने गिट्टी खदान से हो रही समस्या बताई है। खदान संचालक द्वारा गुंडागर्दी करने और अवैध रूप से गिट्टी निकालने की शिकायत की है। खदान वैध है। रेवेन्यू व माइनिंग मिलकर जांच करेंगे। उसके बाद ही बता पाएंगे क्या कमियां पाई है।
खदान संचालक भाजपा नेता जुबिन जैन ने बताया कि जो आरोप लगाए जा रहे है वह झूठे है। आरोप किसी अन्य कारण से लगाए जा रहे है। खदान का संचालन शासन के नियमानुसार किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!