संगीतमय भागवत कथा का विशाल आयोजन
रतलाम नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की.. आलकी के पालकी जय कन्हैया लाल की के भजनों से क्षेत्र गूंज उठा अवसर था जवाहर नगर ई एक्स कॉलोनी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का जहाँ संत राजेश्वर महाराज विट्ठल आश्रम बड़नगर क्षेत्रवासियों को संगीतमय भागवत कथा रसपान करवा रहे हैं ।क्षेत्रवासी राकेश पोरवाल व दिलीप शर्मा ने बताया कि कथा के दौरान संत राजेश्वर महाराज ने कहा कि भगवान कृष्ण का जन्म भादो मास में शुक्ल पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में बुधवार रात्रि 12:00 बजे कंस की जेल में माता देवकी के गर्भ से हुआ था इस दौरान तेज बारिश हो रही था। जैसे ही भगवान का जन्म हुआ पहरेदार सो गए जेल के ताले खुल गए कंस के कारागार से वासुदेव श्री कृष्ण को मथुरा के गोकुल ले गए थे तथा यशोदा के कक्ष में ले जाकर मां यशोदा के निकट सुला दिया था ।भगवान का अवतार अत्याचारों से मुक्ति देने के लिए होता है भगवान श्री कृष्ण ने अवतार लेकर कंस का नाश किया उन्होंने कहा कि विवेकवान व्यक्ति हर परिस्थिति में शांत रहता है धैर्यवान व्यक्ति कष्ट व परीक्षा में अटल रहता है अगर व्यक्ति के जीवन में परीक्षा हो रही है तो इसका मतलब यह है कि आप तराशे जा रहे हैं उन्होंने कहा कि संतों के सानिध्य में ही भक्ति होती है कथा के दौरान आज शनिवार को गिरिराज पूजन होगा तथा भगवान को 56 प्रकार के पकवानों का भोग लगाया जाएगा। कथा के अंत में आरती कर प्रसादी वितरित की गई इस दौरान अनेक को श्रद्धालु मौजूद थे।