Uncategorized

युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, पांच की तलाश जारी, गिरफ्तार आरोपियों में से तीन को जिला बदर करेंगे

रतलाम। बीते राविवार रात को शहर के रविदास चौक पर हुए विवाद के दौरान एक युवक पर जानलेवा हमला करने वाले कुल 12 आरोपियों में से सात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,जबकि पांच आरोपी फरार है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से तीन आदतन अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा जिलाबदर की कार्यवाही भी की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस कंट्रोल रुम पर आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही की विस्तार से जानकारी दी। एसपी अमित कुमार ने बताया कि बीते रविवार 22 दिसम्बर की रात करीब दस बजे रविदास चौक पर आशीष सोनी और पवन परमार नामक युवकों के बीच विवाद हुआ था। विवाद काफी बढ गया और पवन सोनी व उसके साथियों ने आशीष सोनी के साथ आए कांतिलाल उर्फ कमलेश पिता मोहनललाल मईडा पर प्राणघातक हमला कर दिया था। इस हमले में कांतिलाल उर्फ कमलेश बुरी तरह घायल हो गया,जिसका उपचार चिकित्सालय में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में कमलेश के साथी ललित मालीवाड की रिपोर्ट पर आरोपी पवन सोनी और उसके ग्यारह साथियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास व अन्य धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था।
लिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की तैयारियों में जुटी थी कि इसी बीच घटना के मुख्य आरोपी पवन पिता अम्बाराम परमार नि.ज्योति नगर रतलाम ने 24 दिसम्बर को न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था। पवन सोनी के आत्मसमर्पण पर माणकचौक पुलिस ने उसकी फार्मल गिरफ्तारी लेकर न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया और पवन सोनी से विस्तृत पूछताछ की गई। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू बैसबाल बेट समेत अन्य वस्तुएं जब्त की थी। पवन से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने घटना में शामिल छ: अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अब तक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार है
पी.आर.शुदा आरोपी : पवन पिता अम्बाराम परमार उम्र 39 वर्ष निवासी ज्योतीनगर रतलाम
01 रितेश पिता ईश्वरलाल अटोरिया को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त कार जप्ती की गई।
2.शुभम डाला पिता घनश्याम दमामी निवासी धामनोद हा.मु. ज्योती नगर रतलाम
3.सोनु पिता शंकरलाल तेली निवासी गुलाबशाह वाली रोड रतलाम
4.नारायण उर्फ विक्की माली उर्फ महाकाल पिता कालुराम भुमक माली निवासी तेजाजी नगर रतलाम
5.शेलेन्द्र उर्फ गोलु माडल पिता देवीलाल पडियार निवासी तेलीयो की सड़क रतलाम
6.विरेन्द्र पिता बाबुलाल राठौर जाति तेली निवासी सांवरिया मंदिर के पीछे रतलाम
फरार आरोपी के नाम
01गोलु राठौड़ निवासी गुलाबशाह वाली रोड़,
02 दादु राठौड़ निवासी बालाजी नगर,
03 कान्हा उर्फ लक्की पिता पुनमचन्द परमार निवासी मालीकुआ,
04 शिवम माली निवासी मालीकुआ,
05 मोहनेश पिता सत्यनारायण उर्फ सत्तु माली निवासी गुलाबशाह वली दरगाह रोड़ रतलाम
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से पवन,शुभम और वीरेन्द्र राठौर आदतन अपराधी है और इनके विरुद्ध पुलिस द्वारा जिला बदर की कार्यवाही की जाएगी। एसपी के मुताबिक फरार आरोपियों में से दादू राठौड,कान्हा उर्फ लक्की और शिवम माली के विरुद्ध पूर्व से हत्या का एक प्रकरण विचाराधीन है। दोनो गुटों में प्रापर्टी को लेकर विवाद था। इस विवाद के बाद आशीष सोनी के गुट के भी दो व्यक्तियों के विरुद्ध आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।
सराहनीय भूमिका
आरोपियों की गिरफ्तारी में निरी.सुरेन्द्रसिंह गाडरिया थाना प्रभारी, कार्य.उनि ए.पी.सींह, उनि प्रविण वास्कले, सउनि शिवनाथ सिंह राठौर, प्रआर.373 नारायंण सिंह , प्रआर.416 दिलीपसिंह रावत, आर.68 चन्दरमार्को, आर.156 अरिओम अकोदिया, आर. 875 रणवीर सिंह, आर. 319 गोविंद गेहलोद , प्रआर.813 अमीचंद सिगारे, माणकचौक रतलाम, सायबर सेल से प्र आर हिम्मत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!