E-Paperhttps://current24.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़

भजन संध्या ने मंत्र मुग्ध कर दिया

रतलाम नगर में होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव व श्री आदिनाथ सीमंधर जिन मंदिर , भगवान 1008 श्री नेमिनाथ दिगम्बर जिन बिम्ब प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर नागरिकों में उत्साह का वातावरण व्याप्त है तथा नागरिको द्वारा भजन संध्या आयोजित की जा रही है मंगलवार को अजमेरा परिवार द्वारा अमृत कुंज हनुमान रुंडी पर प्रसिद्ध भजन गायक देवेंद्र जैन ग्वालियर व दिव्यांश जैन जयपुर की भजन संध्या का आयोजन किया गया । प्रतिष्ठाचार्य रजनी भाई दोशी हिम्मतनगर, संजय जेवर कोटा, अजीत जैन अलवर व प. अश्विन नानावटी नोगामा का सानिध्य हुई। प्रारंभ में जिनवाणी स्थापना की गई उसके पश्चात भजन संध्या में भजन गायक दिव्याश जैन ने पंचकल्याणक आए सुहाने.. मानो भव्यो को सिद्ध पूरी ले जाने । आया पंचकल्याणक महान.. जन्म मरण दुख क्षय कर हम भी पाये पद निवार्ण व देवेंद्र जैन ने परम गुरु बरसत ज्ञान झरी.. हरर्षी हरर्षी बहू गरजि गरजि के मिथ्या तपन हरी व तीन भुवन के नाथ पधारे गूंजे मंगल जयजयकारें.. आओ मुक्ति स्वयं पुकारे महा उत्सव में । सहित विभिन्न भजन प्रस्तुत किया जिन पर समाजजन जमकर थिरके । वहीं अमेरिका से विशेष रूप से आए अभिराज अजमेरा व आरती अजमेरा व विपिन जैन ने भी भक्ति गीत प्रस्तुत किये। इस दौरान श्री आदिनाथ कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन परमार्थिक समिति अध्यक्ष राजकुमार अजमेरा, उपाध्यक्ष कीर्ति बड़जात्या, सचिन जिनेंद्र पाटनी, सह सचिव अंकित पाटनी, कोषाध्यक्ष मुकेश मोठिया, सुशील अजमेरा, महेंद्र अजमेरा ,गौरव अजमेरा, आभा अजमेरा ,हिम्मत कोठारी,महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापोर डॉ सुनीता यार्दे, अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद, वरिष्ठ मंडल परिचालन अधिकारी अजय बी ठाकुर, डीएसपी अनिल राय,गुरनाम सिंह डंग ,प्रमोद गुगालिया,देवेंद्र वाधवा, भरत पाटनी,सुरेंद्र , हरजीत चावला, अजीत छाबड़ा, निमिष व्यास, फैयाज मंसूरी, रवि मोठीया, संजय गोधा, मदन सोनी, अनु अजमेरा, दीपा सोनी, डॉ अभि मेहरा,मयूर पुरोहित, ललित दख, प्रवीण सोनी, भगत सिह भदोरिया, विप्लव जैन, मनोज झालानी,जगदीश राठौड,जयंत वोहरा, मनोहर पोरवाल , सहित नागरिक मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!