E-Paperhttps://current24.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif
डॉ अनुश्री पोरवाल ने गोल्ड मेडल जीता
रतलाम महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज इंदौर एमबीबीएस की छात्रा डॉ अनुश्री पोरवाल ने 2024 की परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल कर गोल्ड मेडल हासिल किया पांच विषयों में गोल्ड मेडल मिले हे । पोरवाल समाज के पूर्व ट्रस्टी राकेश पोरवाल ने बताया कि डॉ पोरवाल की इस उपलब्धि पर मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह के दौरान डीन डॉ संजय गुप्ता तथा कॉलेज प्रबंधन ने डॉ पोरवाल को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया । उल्लेखनीय की डॉ पोरवाल रतलाम के राजस्व कॉलोनी निवासी राजेश संध्या पोरवाल की सुपुत्री है डॉ पोरवाल का चयन पीजी के लिए एम्स ऋषिकेश के लिए भी हुआ है तथा देश में 217 रैंक हासिल की है।