पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव की तैयारियां शुरू
रतलाम : श्री आदिनाथ कुंदकुंद कहान दिगंबर जैन पारमार्थिक समिति के तत्वावधान में श्री तत्व लहर महिला मंडल व सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा 10 से 15 जनवरी तक भगवान नेमीनाथ दिगंबर जिनबिंब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव मनाया जाएगा। महोत्सव में विभिन्न स्थानों के समाजजन शामिल होेंगे। इसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है।
संस्थाध्यक्ष राजकुमार अजमेरा,
प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष विजय बड़जात्या इंदौर, उपाध्यक्ष किर्ति बड़जात्या, कोषाध्यक्ष मुकेश मोठिया, सचिव जिनेंद्र पाटनी, सहसचिव अंकित पाटनी ने बताया कि महोत्सव में शामिल होने के लिए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मप्र के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप की स्वीकृति मिल गई है।
महोत्सव में ख्याति प्राप्त विद्वान पंडित राजेंद्र कुमार जैन जबलपुर, पंडित राजकुमार शास्त्री, उदयपुर, डा. मनीष जैन शास्त्री मेरठ, पंडित विपिन शास्त्री नागपुर, पंडित विवेक जैन छिंदवाड़ा, डा. सौरभ शास्त्री, डा. गौरव शास्त्री इंदौर, पंडित अमित अरिहंत मंडावरा सहित देशभर के प्रसिद्ध विद्वान तथा सुशील कुमार जी जैन चक्रेश सुपारी कोलकाता, श्री पदमकुमारजी पहाड़िया इन्दौर आदि दिगम्बर जैन समाज की अनेक हस्तियां महोत्सव में शिरकत करेंगी।
छह दिवसीय महोत्सव में कब क्या होगा
छह दिवसीय भगवान नेमीनाथ दिगंबर जिनबिंब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव में अनेक धार्मिक गतिविधियां होंगी। पहले दिन 10 जनवरी को भगवान के जन्म से 6 माह पहले की
पूर्व क्रिया, 11 जनवरी को गर्भ कल्याणक, 12 जनवरी को जन्म , 13 जनवरी को तप, 14 ज्ञान और अंतिम दिन 15 जनवरी को मोक्ष कल्याणक का आयोजन होगा।
पंच कल्याणक स्थल शौरीपुर “ऋषभ धाम” सागोद रहेगा।
राम मोहल्ला में मंदिर निर्माण कार्य पूर्ण
शहर के राम मोहल्ला में श्री आदिनाथ सीमंधर स्वामी दिगंबर जैन मंदिर का निर्माण पूर्ण हो गया है। मंदिर में मूल नायक भगवान आदिनाथ की 61 इंची, सीमंधर स्वामी की 51 इंची, पार्श्वनाथ स्वामी की 51 इंची, विधि नायक भगवान नेमीनाथ की नौ इंची मनोहारी प्रतिमाओं में मंत्र विधि से पूज्यत्व की स्थापना कर विधि-विधान से प्रतिष्ठा की जाएगी।
साथ ही चैत्यालय में पहले से विराजित भगवान आदिनाथ की नौ इंची, भगवान चंद्रप्रभ की सात इंची, भगवान महावीर स्वामी की सात इंची प्रतिमाएं नवीन जिन मंदिर में विराजमान की जाएगी।
सागोद में 36 फीट ऊंचे मान स्तंभ का निर्माण पूर्ण
श्री दिगंबर जैन मंदिर ‘ऋषभ धाम’ सागोद पर 36 फीट उतंग मनोहारी मान स्तंभ का निर्माण भी पूरा हो चुका है। मंदिर निर्माण की परिकल्पना में पंडित विवेक जैन (छिंदवाड़ा), प्रख्यात इंजीनियर विनोद निरखे (मलकापुर) वालों का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन व योगदान रहा है।
ये रहेंगे प्रतिष्ठा विधि प्रतिष्ठाचार्य
प्रतिष्ठाचार्य पंडित रजनी भाई दोशी हिम्मत नगर द्वारा प्रतिष्ठा विधि संपन्न करवाई जाएगी। पंडित संजय शास्त्री जेवर कोटा मुख्य निर्देशन व मंच संचालन करेंगे। सह प्रतिष्ठाचार्य डा. मनोज जैन, श्रेणिक जैन जबलपुर, बाल ब्रह्मचारी नन्हे भैया सागर, सुकमाल झांझरी उज्जैन होंगे। निर्देशन पंडित विराग शास्त्री जबलपुर, सहनिर्देशन पंडित ऋषभ शास्त्री छिंदवाड़ा, पंडित अजीत जैन, पंडित अश्विन शास्त्री नानावटी नौगांवा, भूपेंद्र शास्त्री विदिशा करेंगे।