Uncategorized

शादी डॉट कॉम के माध्यम से धोखाधडी करने वाली गैंग गिरफ्तार

दुर्ग छत्तीसगढ़ से महिला पुलिस की गिरफ्त में

रतलाम   फरियादी सैयद अरशद अली पिता अनवर अली निवासी राजेंद्र नगर द्वारा थाना डीडी नगर पर रिपोर्ट कर बताया कि उसकी शादी डॉट कॉम के माध्यम से एक महिला से संपर्क हुआ था जिसने अपना नाम आयशा खान निवासी ग्वालियर बताया था। फरियादी की उक्त महिला से निकाह करने के संबंध में फोन पर बातचीत होने लगी। कुछ दिन की बातचीत के बाद उक्त महिला द्वारा फरियादी को बोला कि मेरे बड़े पिताजी अस्पताल में भर्ती है और मुझे रुपयों की जरूरत है और फरियादी से 12 हजार रुपए डलवा लिए। उसके बाद बड़े पिताजी का देहांत होने और मां की बीमारी आदि तरह तरह के बहाने बनाकर टुकड़ों टुकड़ों में कुल 1 लाख 60 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए। निकाह करने के लिए और पैसे की मांग करती रही। फरियादी द्वारा उक्त महिला पर शंका होने से थाने पर सूचना दी गई। सूचना पर थाना डीडी नगर रतलाम पर अपराध क्रमांक 33/25 धारा 318(4) BNS ka पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*पुलिस कार्यवाही का विवरण–* पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा सायबर फ्रॉड की घटनाओं पर गंभीरता पूर्वक कड़ी कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किए गए है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीडी नगर श्री रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में थाना डीडी नगर एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा उक्त अज्ञात महिला के मोबाइल नंबर्स, बैंक खाते की जांच और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दुर्ग छत्तीसगढ़ पहुंचकर महिला के ठिकाने पर दबिश देकर उक्त महिला को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी महिला का असली नाम शाहीन बेगम पति रफीक अहमद निवासी केलाबाड़ी जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ है। पूछताछ में महिला द्वारा उसके दो साथी सूरज कुमार और अमितेश के साथ मिलकर फ्रॉड करना स्वीकार किया है। आरोपी सूरज कुमार और अमितेश शादी डॉट कॉम जैसी मेट्रोमोनियल साइड के माध्यम से लोगों से व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू करते और फिर आरोपी शाहीन से बात करवाते। शाहीन बेगम फिर बात कर अलग अलग बहाने बनाकर पैसों की मांग करती और अपने बैंक खाते में पैसे डलवा लेती थी।
पुलिस द्वारा फरार आरोपियों सूरज और अमितेश की तलाश की जा रही है। इस गिरोह द्वारा और कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस कीगिरफ्त में यह महिला शाहीन बेगम पति रफीक अहमद निवासी काला खेड़ी दुर्ग छत्तीसगढ़ को गिरफ्तार किया है और दो आरोपी फरार है

 

इस टीम ने आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है निरीक्षक रविन्द्र डंडोतिया (थाना प्रभारी डीडी नगर), उ नि देवीलाल पाटीदार, उ नि राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल), प्र आर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, प्र आर हिम्मत सिंह, आर अवधेश प्रताप सिंह, म आर पूजा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!