रतलाम स्वामी विवेकानंदजी के जन्मदिवस युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को रतलाम जिले में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी विद्यालयों, महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्थानों आदि स्थानों पर होगा। जिला स्तरीय आयोजन रतलाम के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में किया जाएगा। जिला स्तरीय आयोजन में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्य काश्यप शामिल होंगे। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में आयोजन की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे कार्यक्रम स्थल पर विद्यार्थियों का एकत्रीकरण एवं सूर्य नमस्कार हेतु पंक्तिबद्ध होंगे। प्रातः 9.20 बजे मुख्य अतिथि तथा अन्य जनप्रतिनिधियों का आगमन होगा। प्रातः 9.28 बजे मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंदजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा शिक्षण संस्थाओं में प्रातः 9:30 से 10:15 बजे तक आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वंदे-मातरम, स्वामी विवेकानन्द का रिकार्डेड ऑडियो और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के संदेश का प्रसारण होगा। इसके बाद रेडियों प्रसारण में दिए गए संकेतों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया जायेगा। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी आकाशवाणी के केन्द्रों से एक साथ प्रसारित किया जाएगा।